सैफ पर हमला: जूनियर एनटीआर, चिरंजीवी ‘हैरान’, पूजा भट्ट ने मुंबई में अराजकता पर सवाल उठाए राष्ट्रीय January 16, 2025January 16, 2025Asia News ServiceSpread the loveमुंबई: 16 जनवरी (ए) मुंबई में अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले की घटना से जूनियर एनटीआर और चिरंजीवी हैरान हैं तो वहीं पूजा भट्ट समेत कई अन्य हस्तियों ने शहर में अराजकता पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्होंने पहले कभी इतना असुरक्षित महसूस नहीं किया।