स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लोगों की भीड़ नहीं इकट्ठा होने दें: केन्द्र राष्ट्रीय July 24, 2020July 24, 2020Asia News ServiceSpread the loveANS NEWS- नयी दिल्ली,24 जुलाई (एएनएस) केन्द्र सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी राज्यों से बड़ी संख्या में लोगों को एकत्रित नहीं होने देने, मास्क लगाने और सामाजिक दूरी के नियम का पालन सुनिश्चित करने को कहा है।