पटना: 14 अप्रैल (ए)। राजद नेता तेजस्वी यादव ने सोमवार को बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जद (यू) से कहा कि उसे हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की उस टिप्पणी को गंभीरता से लेना चाहिए जिसमें उन्होंने कथित तौर पर संकेत दिया था कि भाजपा उन्हें (नीतीश को) एक और कार्यकाल के लिये मुख्यमंत्री नहीं बनने देगी।
