हर्षल को चार विकेट, सनराइजर्स ने सुपरकिंग्स को 154 रन पर समेटा खेल April 25, 2025Asia News ServiceSpread the loveचेन्नई: 25 अप्रैल (ए)।) हर्षल पटेल की तूफानी गेंदबाजी से सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग में शुक्रवार को यहां चेन्नई सुपरकिंग्स को 154 रन पर ढेर कर दिया।