हाई टेंशन तार के करीब काम कर रहे छह मजदूरों की करंट लगने से मौत झारखण्ड रांची May 29, 2023May 29, 2023Asia News ServiceSpread the loveधनबाद(झारखंड), 29 मई (ए) झारखंड के धनबाद जिले में सोमवार को बिजली का खंभा लगाने के दौरान, वह हाई-टेंशन तार पर गिर गया और इसकी चपेट में आने से छह मजदूरों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।.