हाथरस, 18 अक्टूबर एएनएस।यूपी के हाथरस केस में रविवार काे भी सीबीआई जांच जारी रही। टीम ने एक बार खुद को चश्मदीद बनाने वाले छोटू को पूछताछ के लिए बुलाया। छोटू का दावा था कि घटना के बाद सबसे पहले मौके पर वहीं पहुंचा था। शुक्रवार को भी सीबीआई छोटू से आठ घंटे तक पूछताछ कर चुकी है।
