यूपी के मथुरा में 10 वर्षीय दलित बच्ची से दुष्कर्म: पुलिस

उत्तर प्रदेश मथुरा
Spread the love

मथुरा (उप्र): दो नवंबर (ए)) मथुरा जिले के एक गांव में 10 साल की दलित बच्ची के साथ कथित तौर पर बलात्कार किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मगोर्रा थाना क्षेत्र के एक गांव में दो बहनें गांव से कुछ दूरी पर स्थित कुएं पर कपड़े धो रही थीं और बड़ी बहन अपने कपड़े धुल जाने के बाद अपनी छोटी बहन को वहीं छोड़कर घर चली गई।

उसने बताया कि इसके बाद मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक मौके पर पहुंचे और उन्होंने बच्ची से पीने के लिए पानी मांगा।

उसने बताया कि इसके बाद मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक मौके पर पहुंचे और उन्होंने बच्ची से पीने के लिए पानी मांगा।

पुलिस ने बताया कि सुनसान इलाका देखकर वे दोनों बच्ची को पास ही स्थित एक मंदिर में ले गए और वहां उसके साथ कथित रूप से दुष्कर्म किया।

उसने बताया कि काफी देर तक बच्ची के घर न पहुंचने पर उसकी बड़ी बहन उसे ढूंढते हुए मौके पर पहुंची और बहन की चीखें सुनकर वह मंदिर की ओर गयी।

पुलिस ने बताया कि उसे आता देख आरोपी वहां से भाग गए। इसके बाद कई ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए, जिन्होंने पुलिस को घटना की सूचना दी।

अपर पुलिस अधीक्षक अवनीश कुमार ने बताया कि इस मामले में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उनका पता लगाया जा रहा है।