कोलकाता: 23 जुलाई (ए)) पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 117 पर बुधवार सुबह यात्रियों से भरी एक सरकारी बस और एक ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर में कम से कम 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना काकद्वीप के पास हुई। कोलकाता जा रही बस और एक वाणिज्यिक वाहन के बीच टक्कर हो गई।
उन्होंने कहा, ‘‘दुर्घटना में 11 लोग घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए काकद्वीप सुपरस्पेशलिटी अस्पताल ले जाया गया।’’
अधिकारी ने बताया कि ट्रक चालक की हालत बेहद गंभीर है और उसे डायमंड हार्बर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल रेफर किया गया है।
उन्होंने बताया कि दुर्घटना की जांच जारी है।