सहारनपुर (उप्र): 22 सितंबर (ए)
) सहारनपुर जिले में कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में 16 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आशीष तिवारी ने नवरात्रि सुरक्षा व्यवस्था और मां शाकुंभरी देवी मेले समेत महत्वपूर्ण कार्यों के दौरान कर्तव्य में लापरवाही बरतने और बिना अनुमति के अनुपस्थित रहने के आरोप में यह कार्रवाई की गई है।तिवारी ने ‘ बात करते हुए कहा कि पुलिस बल में सख्त अनुशासन और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए यह कार्रवाई की गई है।
उन्होंने कहा, ”कर्तव्य में लापरवाही और अनुशासनहीनता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
अधिकारियों के अनुसार निलंबित पुलिसकर्मी संवेदनशील पदों पर तैनात होने के बावजूद बिना अनुमति के अनुपस्थित पाए गए।पुलिस अधिकारियों ने कहा कि निलंबन आदेश तत्काल प्रभाव से जारी किए गए हैं।