200 और गांवों को मिलेगी 24 घंटे बिजली : खट्टर राष्ट्रीय August 15, 2020August 15, 2020Asia News ServiceSpread the loveचंडीगढ़, 15 अगस्त (एएनएस ) बिजली को विकास के लिए पहली आवश्यकता करार देते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार 200 और गांवों को 24 घंटे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करेगी।