राजौरी/जम्मू: चार मई (ए)) जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में रविवार को एक विवाह समारोह के दौरान एक घर की दीवार गिरने से 12 महिलाओं और आठ बच्चों समेत कम से कम 22 लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यह घटना शाम में धानीधार गांव में दुल्हन के घर पहुंचने के तुरंत बाद हुई।