शिमला: दो नवंबर (ए)
) हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से लगभग 81 किलोमीटर दूर कुमारसैन में एक टेंपो ट्रैवलर पलटने से 29 लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, वाहन चालक को छोड़कर सभी घायल नेपाली नागरिक हैं। हादसा शनिवार देर रात करीब एक बजे हुआ, जब टेंपो ट्रैवलर उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के रुपैडीहा में स्थित नेपाल सीमा की ओर जा रहा था।
पुलिस ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग-5 पर डोगरा मंडी के पास मोड़ पर पहुंचने के बाद चालक का वाहन पर से नियंत्रण खो गया, जिसके बाद वाहन पलट गया।
सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची कुमारसैन थाने की टीम ने घायलों को बचाकर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
पुलिस ने बताया कि गंभीर रूप से घायल 16 लोगों को शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (आईजीएमसीएच) में भर्ती कराया गया है।