बीजिंग: पांच सितंबर (ए)) चीन की पुलिस ने देश की हालिया सैन्य परेड पर कथित तौर पर ‘अनुचित टिप्पणी’ करने और अफवाहें फैलाने के आरोप में 47 वर्षीय एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है।
जियांगयांग शहर की साइबर पुलिस के अनुसार, मेंग उपनाम वाले इस व्यक्ति ने बुधवार को द्वितीय विश्व युद्ध में जापान पर चीन की जीत की 80वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में बीजिंग में आयोजित सैन्य परेड के बारे में एक सोशल मीडिया पोस्ट पर अपमानजनक टिप्पणी की।पुलिस ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि जब अन्य लोगों ने देशभक्ति की भावना व्यक्त की, तो मेंग ने ‘उनका अपमान किया और अफवाहें फैलाईं, जिससे इंटरनेट उपयोगकर्ताओं में गहरा गुस्सा भड़क उठा।’’
पुलिस ने जांच शुरू की और मध्य हुबेई प्रांत के रहने वाले मेंग ने अपने ‘गैरकानूनी व्यवहार’ को स्वीकार किया। हांगकांग से संचालित साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने शुक्रवार को बयान का हवाला देते हुए यह जानकारी दी।
मेंग को ज़ाओयांग शहर में ‘झगड़ा करने और परेशानी बढ़ाने’ के आरोप में हिरासत में लिया गया था – जो चीन में एक सामान्य अपराध है