देहरादून, तीन अक्टूबर (ए) उत्तराखंड के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के तहत कार्यरत मादक पदार्थ रोधी कार्य बल (एएनटीएफ) ने नशे के एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ करने का दावा करते हुए उधमसिंह नगर जिले में 521 ग्राम अवैध स्मैक के साथ मादक पदार्थ के तीन संदिग्ध अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बरामद स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 55 लाख रुपये है। .
