मोतिहारी,03 जनवरी (एएनएस)। बिहार के मोतिहारी में बंजरिया थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार शाम 6 वर्षीया एक मासूम बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई है। देर शाम तक जब बच्ची अपने घर नहीं लौटी तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। खोजबीन के दौरान वह गांव के ही फुलवारी में खून से लथपथ बेहोशी की हालत में मिली। परिजन उसे इलाज के लिए आदापुर पीएचसी ले गए, जहां के चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। रात में जब परिजन बच्ची को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे तो ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा गार्ड व स्वास्थ्य कर्मियों ने बिना पुलिस के इलाज से मना कर दिया। रविवार को जब बंजरिया थाना पुलिस उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंची तो उसका इलाज शुरू हुआ। खून का रिसाव रोकने के लिए बच्ची को स्टिच लगाया गया है। घटना की वजह से उसे तेज बुखार हो गया है।
