पटना,नौ जनवरी (ए)।बिहार सरकार ने शुक्रवार को पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल करते हुए 71 आईपीएस अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी किया है। तबादले की सूची में 14 जिलों के एसपी बदले गए हैं, जिनमें पटना, भागलपुर, मुजफ्फरपुर जैसे संवेदनशील इलाके शामिल हैं।सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, प्रीता वर्मा को पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) के पद से हटाकर महानिदेशक सह अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक, बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम बनाया गया है। इसके साथ ही कुंदन कृष्णन, जो अब तक पुलिस मुख्यालय में एडीजी के पद पर थे, अब पुलिस महानिदेशक (अभियान) एवं पुलिस महानिदेशक, विशेष शाखा का जिम्मा संभालेंगे। वहीं, एडीजी सह निदेशक, बिहार पुलिस अकादमी के पद पर तैनात आर. मलार विजी को अब एडीजी, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस (अतिरिक्त प्रभार) के रूप में सेवाएं देने के लिए भेजा गया है। डॉ. अमित कुमार जैन को अब एडीजी, मद्य निषेध एवं राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो की जिम्मेदारी दी गई है।इनके अलावा आईपीएस अधिकारी सुनील कुमार, जो अब तक स्पेशल ब्रांच में अपर पुलिस महानिदेशक के पद पर तैनात थे, उन्हें अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) की जिम्मेदारी दी गई है। साइबर क्राइम के डीआईजी संजय कुमार को अब आईजी, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि विवेकानंद को आईजी, पूर्णिया क्षेत्र के पद पर नियुक्त किया गया है। आनंद कुमार को डीआईजी, विधि-व्यवस्था, पटना और कुमार आशीष को कोसी क्षेत्र के डीआईजी की जिम्मेदारी दी गई है।
इसके साथ ही कई जिलों के पुलिस अधीक्षकों को भी नई जिम्मेदारियां दी गई हैं। विनय तिवारी को गोपालगंज का एसपी बनाया गया है, जबकि हृदयकांत को आतंकवाद विरोधी दस्ते का एसपी नियुक्त किया गया है। वहीं सुशील कुमार को गया का एसएसपी, अनंत कुमार को रेलवे एसपी बनाया गया है। प्रमोद कुमार यादव को भागलपुर के एसएसपी और विनीत कुमार को सारण के एसएसपी की जिम्मेदारी दी गई है। सागर कुमार को पटना यातायात एसपी, पूरन कुमार झा को सिवान का एसपी, नवजोत सिमी को अरवल का एसपी और रामानंद कौशल को बगहा का एसपी बनाया गया है। वहीं अवधेश दीक्षित को लखीसराय के एसपी और शुभांक मिश्रा को शिवहर के एसपी की जिम्मेदारी दी गई है।