चंदौली,31 जुलाई एएनएस । यूपी के चंदौली में पीडीडीयू जंक्शन (मुगलसराय स्टेशन) से जीआरपी ने एक करोड़ की करेंसी के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि देवरिया का रहने वाला युवक गोरखपुर से करेंसी लेकर किसी वाहन से स्टेशन आया था। यहां से ट्रेन से हावड़ा जाना था। बरामद करेंसी में 49 लाख रुपये की भारतीय करेंसी है।आला अधिकारी युवक से पूछताछ में जुटे हैं।