नयी दिल्ली: 11 जून (ए) राष्ट्रीय राजधानी भीषण गर्मी और लू की चपेट में है और तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। इसके मद्देनजर भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है।आईएमडी के अनुसार, दिल्ली में विभिन्न स्थानों पर अधिकतम तापमान 40.9 डिग्री सेल्सियस से 45.0 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।