अलीगढ़ में ‘ताला संग्रहालय बनाने के प्रस्ताव को सरकार की हरी झंडी अलीगढ़ उत्तर प्रदेश June 14, 2025June 14, 2025Asia News ServiceSpread the loveअलीगढ़ (उप्र): 14 जून (ए) उत्तर प्रदेश सरकार ने अलीगढ़ नगर निगम के ताला संग्रहालय की स्थापना के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है, जिसका उद्देश्य 150 साल से अधिक पुराने ताला उद्योग की जड़ों को प्रदर्शित करना है।