उप्र : अमेठी में डंपर की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत

अमेठी उत्तर प्रदेश
Spread the love

अमेठी: पांच जुलाई (ए)।) उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में शनिवार को एक डंपर की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र अयोध्या राजमार्ग पर स्थित मंगरौली गांव के पास साहिल (20) और फैजान (15) मोटरसाइकिल से रानीगंज बाजार की तरफ जा रहे थे। तभी पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार डंपर ने उनकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी।

हादसे में साहिल और फैजान की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद डंपर चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया।

जगदीशपुर के थाना प्रभारी धीरेंद्र यादव ने बताया कि इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हुई है। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। डंपर चालक की तलाश की जा रही है