कार और ट्रक की टक्कर में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

राष्ट्रीय
Spread the love

तंजावुर (तमिलनाडु): आठ जुलाई (ए)।) तंजावुर-कुंभकोणम मोटरमार्ग पर मंगलवार की सुबह एक कार और ‘मिनी ट्रक’ के आपस में टकरा जाने के कारण एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि चेन्नई के पेरुंगलथुर निवासी एस. कुमार (57) अपने परिवार के साथ कार से बृहदेश्वर मंदिर जा रहे थे और सुबह करीब साढ़े 10 बजे यह हादसा हो गया।

विक्रवंडी-तंजावुर राजमार्ग पर कार के कुरुंगलूर से गुजरते समय धान की बोरियां लेकर विपरीत दिशा से आ रही एक मिनीवैन गलत लेन में आ गई। पुलिस ने बताया कि तेज गति से आ रही कार ट्रक से टकरा गई, जिससे चालक को संभलने का समय ही नहीं मिला।

कुमार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कार में सवार उनकी पत्नी जया (55), उनकी बेटी दुर्गा (32) और नवासी नीलावेणी सूर्या (3) ने भी बाद में दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि मिनीवैन के चालक समेत तीन अन्य लोग घायल हो गए, जिनका तंजावुर स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
तंजावुर तालुक पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।