दमोह (मप्र): 15 जुलाई (ए) मध्य प्रदेश के दमोह जिले में 18 वर्षीय एक गर्भवती युवती को उसके विवाहित प्रेमी एवं एक अन्य आरोपी ने कथित तौर पर बलात्कार करने के बाद खाई में धकेल दिया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।उसने बताया कि स्थानीय पंचायत प्रधान ने दमोह जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूर सिंगरामपुर चौकी के अंतर्गत तेलन मार्ग के पास गंभीर रूप से घायल महिला को सोमवार सुबह खाई में देखा।
जबेरा थाना प्रभारी विकास चौहान ने बताया कि एक स्थानीय व्यक्ति पीड़िता को अपने निजी वाहन से जबेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गया।
खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी. के. राय ने कहा, ‘‘युवती ने पुलिस को बताया कि दोनों आरोपी उसे एक सुनसान जगह पर ले गए, उन्होंने उसका उत्पीड़न किया और उसे तेलन मार्ग पर खाई में धकेल दिया।’’
उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल होने के कारण उसे बेहतर उपचार के लिए दमोह रेफर कर दिया गया।
पीड़िता कटनी की रहने वाली है।
थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता रविवार दोपहर करीब दो बजे के बाद से लापता थी और इस संबंध में माधव नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी।
चौहान ने बताया कि महिला शुरू में जानकारी साझा करने को तैयार नहीं थी, लेकिन चिकित्सकीय जांच में उसके सात महीने की गर्भवती होने की पुष्टि होने के बाद उसने घटनाक्रम का खुलासा किया।
उन्होंने कहा, ‘‘महिला ने पुलिस को बताया कि उसने अपने प्रेमी से अपना इलाज कराने में मदद मांगी थी। उसका प्रेमी और प्रेमी का रिश्ते का भाई उसे इलाज कराने के बहाने दमोह के डुमरगाव गांव ले गए। उन्होंने जंगल में उसके साथ बलात्कार किया और फिर वे उसे छोड़कर चले गए।’’
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
कटनी के माधव नगर थाने के प्रभारी अभिषेक चौबे ने सोमवार को बताया कि पुलिस ने मुख्य आरोपी के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि चूंकि पीड़िता से जब बलात्कार हुआ, उस समय वह नाबालिग थी इसलिए यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की धाराएं भी लगाई गई हैं।