बिहार का कुख्यात अपराधी डब्लू यादव यूपी में पुलिस के साथ मुठभेड़ में ढेर

उत्तर प्रदेश हापुड़
Spread the love

हापुड़,28 जुलाई (ए)। उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में बिहार के बेगूसराय के 50 हजार के इनामी बदमाश डब्लू यादव उर्फ सूरज यादव को सिंभावली पुलिस, नोएडा एसटीएफ और बिहार एसटीएफ के रविवार रात साझा ऑपरेशन में  मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया। बदमाश के पास से पुलिस ने एक बाइक, कार्बाइन तथा तमंचा बरामद किया है। बदमाश के खिलाफ करीब दो दर्जन से अधिक संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। वह पिछले काफी समय से फरार चल रहा था। विभिन्न जनपदों की पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।