सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया

राष्ट्रीय
Spread the love

श्रीनगर: दो अगस्त (ए)) जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों के साथ शनिवार को मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ रात में शुरू हुई थी। सुरक्षाबलों को आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिली थी और उन्होंने दक्षिण कश्मीर जिले के अखल के वन क्षेत्र में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया।

अधिकारियों ने बताया कि शुरुआत में दोनों ओर से गोलीबारी होने के बाद रात में अभियान को रोक दिया गया था। उन्होंने बताया कि घेराबंदी को मजबूत किया गया तथा क्षेत्र में अतिरिक्त बल को भी तैनात किया गया। सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच शनिवार सुबह गोलीबारी फिर शुरू हुई जिसमें एक आतंकवादी मारा गया। उन्होंने बताया कि मारे गए आतंकवादी की पहचान और उसके संगठन का पता लगाया जा रहा है। मुठभेड़ अब भी जारी है।

पिछले सात दिनों में यह तीसरी बड़ी मुठभेड़ है। इससे पहले बुधवार को, जम्मू-कश्मीर के पुंछ ज़िले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास घुसपैठ की कोशिश के बाद सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में ऑपरेशन शिवशक्ति के दौरान दो आतंकवादी मारे गए थे। यह मुठभेड़ मंगलवार रात कलसियां-गुलपुर इलाके में शुरू हुई थी, जब भारतीय सेना ने सीमा पर घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकवादियों के एक समूह को रोका था।