देवी-देवताओं की प्रतिमाओं का आपत्तिजनक वीडियो बनाने के आरोप में पांच लोग पकड़े गए

कोंडागांव छत्तीसगढ़
Spread the love

कोंडागांव: 11 अगस्त (ए)) छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में हिंदू देवी-देवताओं की प्रतिमाओं वाला आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार करने के साथ एक किशोर लड़के को हिरासत में लिया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि जांच में पता चला कि वीडियो शनिवार को कांकेर जिले के श्री राम वनगमन पथ, राम वाटिका में रिकॉर्ड किया गया था, जिसके बाद पुलिस ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में मामला दर्ज किया।कांकेर जिले की पुलिस ने 10 अगस्त को मामला दर्ज कर तलाश शुरू की. आरोपी व्यक्तियों को कोंडागांव जिले के फरसगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में पाया गया. उनकी पहचान महेश कोर्राम (26), शील लाल कोर्राम (26), लोचन कुमार चक्रधारी (25), संजू मरकाम (21) और एक 17 वर्षीय लड़के के रूप में की गई है. अधिकारी ने बताया कि कोंडागांव पुलिस ने सोमवार को पांचों व्यक्तियों को कांकेर स्थित अपने समकक्षों को सौंप दिया.