नयी दिल्ली: 14 अगस्त (ए)) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बृहस्पतिवार को कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में समस्याओं के बावजूद भारत पिछले वित्त वर्ष में 6.5 प्रतिशत की आर्थिक वृद्धि दर के साथ दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है तथा मुद्रास्फीति पर नियंत्रण है और निर्यात बढ़ रहा है।
उन्होंने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्र के नाम पर संबोधन में यह भी कहा कि भारत, 2047 तक एक विकसित अर्थव्यवस्था बनने के मार्ग पर अग्रसर है।