नयी दिल्ली: 18 अगस्त (ए)) समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव ने सोमवार को निर्वाचन आयोग पर पिछड़े समुदायों के मतदाताओं के नाम हटाने और सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पक्ष में काम करने का आरोप लगाया।
यादव ने संसद परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा को लाभ पहुंचाने के लिए मौर्य, पाल, बघेल और राठौड़ समुदायों सहित कई पिछड़े समूहों के मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाए जा रहे हैं।