भारी बारिश के बीच निर्माणाधीन दीवार ढहने से तीन मजदूरों की मौत

इंदौर मध्य प्रदेश
Spread the love

इंदौर: 18 अगस्त (ए)) मध्यप्रदेश के इंदौर में सोमवार को भारी बारिश के बीच निर्माणाधीन दीवार ढहने से तीन मजदूरों की मलबे में दबकर मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

शहर के राजेंद्र नगर पुलिस थाने के प्रभारी नीरज बिरथरे ने बताया कि भारी बारिश के बीच एक निर्माण कार्य के दौरान सीमेंट की ईंटों की 13 फुट ऊंची दीवार ढह गई जिसके मलबे में दबकर तीन मजदूरों की मौत हो गई।