यूपी में मादक पदार्थ तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, 10 करोड़ रुपये की स्मैक जब्त

उत्तर प्रदेश मुजफ्फर नगर
Spread the love

मुजफ्फरनगर (उप्र): 19 अगस्त (ए)) मुजफ्फरनगर जिले के बुढ़ाना क्षेत्र में पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चार कथित तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से लगभग 10 करोड़ रुपये की स्मैक बरामद की।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संजय कुमार ने मंगलवार को संवाददाताओं को बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस ने बुढ़ाना इलाके में एक कार को रोक कर उसकी तलाशी ली तो उसमें से एक किलोग्राम से ज्यादा स्मैक बरामद की गई। बरामद मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 10 करोड़ रुपये बताई जाती है।उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में कार सवार चार लोगों अब्दुल कादिर, अबरार, बाबर और रेहान को गिरफ्तार किया है और तस्करी में इस्तेमाल की गई गाड़ी को भी जब्त कर लिया है।

कुमार ने कहा, ‘पूछताछ के दौरान पता चला कि यह गिरोह बरेली से पश्चिमी उत्तर प्रदेश और मुंबई, दिल्ली और चंडीगढ़ में मादक पदार्थ की आपूर्ति में सक्रिय था।’

उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामले की विस्तृत जांच जारी है और पुलिस इस नेटवर्क में शामिल लोगों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।