चंडीगढ़: 20 अगस्त (ए)) पंजाब राज्य महिला आयोग ने जालंधर की 19 वर्षीय युवती के साथ कथित बलात्कार के मामले का स्वत: संज्ञान लिया है और पुलिस को मामले में कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
आयोग ने मंगलवार को इसे एक गंभीर मामला बताते हुए कहा कि दो व्यक्तियों ने युवती को नशीला पदार्थ देकर उसके साथ कथित तौर पर बलात्कार किया और उसका आपत्तिजनक वीडियो भी बनाया जिसे सोशल मीडिया पर साझा किया गया।इसमें आगे बताया गया कि युवती ने इस मामले में पहले ही आवेदन दिया है।जालंधर (ग्रामीण) के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को लिखे पत्र में आयोग ने कहा कि पुलिस अधीक्षक स्तर के एक अधिकारी को तुरंत मामले की जांच करनी चाहिए और 22 अगस्त तक अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करनी चाहिए।