भिंड: 21 अगस्त (ए)ए) मध्यप्रदेश के भिंड के एक व्यक्ति ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान एक पैकेट में दो की बजाय सिर्फ एक लड्डू मिलने पर मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करायी है।
अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि नौधा गांव में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान परंपरा के तौर पर दो लड्डू न मिलने से व्यथित कमलेश कुशवाहा ने सरपंच और सचिव के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी। अधिकारियों ने बताया कि कार्यक्रम के बाद ग्रामीणों को परंपरा के अनुसार लड्डू वितरित किए गए। इसी दौरान कमलेश कुशवाहा ने दो लड्डू की मांग की। पंचायत कर्मचारी ने उन्हें एक लड्डू दिया, जिस पर कमलेश नाराज हो गए और सीधे सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करा दी। मामले की जांच जारी है। यह मामला गांव और आसपास के क्षेत्रों में चर्चा का विषय बना हुआ है।