जम्मू: 23 अगस्त (ए)) फर्जी शादी रचाकर पुरुषों से धन ऐंठने के आरोप में उत्तर प्रदेश की एक महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर जम्मू कश्मीर पुलिस ने एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अब तक ऐसे पांच मामले प्रकाश में आए हैं, जिसमें से तीन अखनूर से और दो नगरोटा से हैं।उन्होंने कहा कि फर्जी शादी के बारे में शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने 11 अगस्त को अखनूर थाने में प्राथमिकी दर्ज की थी और गिरफ्तार किए गए लोगों में दो स्थानीय तथा दो बाहरी लोग शामिल हैं।
प्रवक्ता ने बताया कि डोरी डागर निवासी शिकायतकर्ता रशपाल चंद से धना छापरी निवासी दीपक कुमार ने बाहरी राज्य से शादी का प्रस्ताव लेकर संपर्क किया और इसके लिए तीन लाख रुपये की मांग की थी।
उन्होंने बताया कि शादी होने के दो दिन बाद ही दुल्हन अपने साथियों के साथ फरार हो गई। उन्होंने कहा कि यह गिरोह ‘मैरिज ब्यूरो’ की आड़ में धोखाधड़ी का धंधा करता था।
प्रवक्ता ने बताया कि यह गिरोह शादी के लिए दुल्हन, पुजारी और संबंधित औपचारिकताओं सहित हर सामान का प्रबंधन करता था तथा शादी के तुरंत बाद दुल्हन किसी न किसी बहाने से दूल्हे को छोड़कर भाग जाती थी।
उन्होंने कहा कि सामाजिक कलंक के कारण कई पीड़ित ऐसी घटनाओं की शिकायत करने से बचते हैं।
प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने पुंछ निवासी दीपक कुमार और विकास कुमार, बिहार निवासी अरुण कुमार तथा उत्तर प्रदेश निवासी इस्तखार और कुसुम लता को गिरफ्तार किया है।