लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर दिल्ली के जौहरी से उगाही की कोशिश, पंजाब से तीन गिरफ्तार

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली: 27 अगस्त (ए)) पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके में एक जौहरी को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकी देकर 25 लाख रुपये मांगने के आरोप में पंजाब से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान तरनतारन निवासी रोहित भुल्लर (23), गुरदासपुर निवासी अर्शदीप सिंह उर्फ​​करण (21) और गुरजिंदर सिंह उर्फ ​गगन (21) के रूप में हुई है। इनमें से गुरजिंदर का आपराधिक रिकॉर्ड है और वह पहले भी तीन मामलों में शामिल रहा है।पुलिस ने इनके पास से वारदात में इस्तेमाल मोबाइल बरामद किया है। बदमाशों ने बहरीन में बैठे पंजाब के गैंगस्टर शेरू के आदेश पर रंगदारी मांगी थी। आरोपितों से पूछताछ कर पुलिस इनके साथियों का पता लगा रही है।

 

जिला पुलिस उपायुक्त अभिषेक धानिया ने बताया कि कल्याणपुरी थाना क्षेत्र में स्थित जेवर महल नाम के ज्वेलरी शोरूम के संचालक ने 12 अगस्त को पुलिस को रंगदारी मांगे जाने की सूचना दी।

पीड़ित ने पुलिस को बताया कि लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के बदमाशों ने अज्ञात नंबर से वाट्सएप व काल के जरिये उनसे 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है।

न देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी। साथ ही शक जाहिर किया पिछले कुछ दिनों से कोई उनका पीछा भी कर रहा है। कल्याणपुरी थाना ने रंगदारी का केस दर्ज किया। स्पेशल स्टाफ के इंचार्ज जितेंद्र मलिक

 

व थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के नेतृत्व में टीम बनाई। जिले के साइबर थाने को भी जांच में लगाया गया। पता चला रंगदारी पंजाब से मांगी गई है। टेक्निकल सर्विलांस के जरिये पुलिस ने पहले रोहित भुल्लर और उसके बाद उसके दोनों साथियों को गिरफ्तार कर लिया।