नयी दिल्ली: 27 अगस्त (ए)) अमेरिका की तरफ से भारतीय उत्पादों पर 50 प्रतिशत शुल्क लगाए जाने के बीच वित्त मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि इसका तात्कालिक प्रभाव भले ही सीमित हो सकता है लेकिन इसके द्वितीयक एवं तृतीयक प्रभाव देश की अर्थव्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण चुनौतियां उत्पन्न कर सकते हैं जिनसे देश को निपटना जरूरी होगा।
वित्त मंत्रालय की तरफ से जारी मासिक आर्थिक समीक्षा रिपोर्ट में यह बात कही गई है। हालांकि इस रिपोर्ट में इन मुद्दों के समाधान के लिए भारत एवं अमेरिका के बीच व्यापार समझौते को लेकर जारी वार्ताओं को महत्वपूर्ण बताया गया है।