अमेठी में दीवार गिरने से मलबे में दबकर किशोरी की मौत

अमेठी उत्तर प्रदेश
Spread the love

अमेठी (उप्र): 31 अगस्त (ए) उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के मुंशीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार को दीवार गिरने से मलबे में दबकर एक किशोरी की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, उसरापुर निवासी दीपिका (13) आज सुबह अपने घर में सो रही थी उसी दौरान मिट्टी की कच्ची दीवार गिर गई, जिससे वह मलबे में दबकर गंभीर रूप से घायल हो गई।उसने बताया कि परिजन उसे जिला चिकित्सालय गौरीगंज ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

थाना गौरीगंज के प्रभारी निरीक्षक श्याम नारायण पांडेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

उन्होंने बताया कि बच्ची की मौत जिला अस्पताल, गौरीगंज में हुई है, इसलिए पोस्टमार्टम गौरीगंज पुलिस द्वारा कराया जा रहा है।