बिजली की चपेट में आने से दो किसानों की मौत

उत्तर प्रदेश बहराइच
Spread the love

बहराइच (उप्र): एक सितंबर (ए)) बहराइच जिले में जरवल रोड इलाके में सोमवार शाम खराब मौसम के बीच गिरी बिजली की चपेट में आने से दो किसानों की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जरवल रोड थाना क्षेत्र के नियामतपुर रेता गांव में किसान रामसूरत यादव (48) और पेशकार यादव (45) सोमवार शाम अपने खेत में मवेशी चरा रहे थे। इसी दौरान खराब मौसम के बीच बिजली गिरने से दोनों किसान उसकी चपेट में आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने मौके कर पहुंचकर शवों को पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया है।

घटना के बाद मौके पर पहुंचे कैसरगंज तहसील के उपजिलाधिकारी अखिलेश कुमार सिंह ने मृतक किसानों के घर पहुंच कर परिजनों से मुलाकात की।

उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता दिलाने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।