पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, तीन बदमाश गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश सुल्तानपुर
Spread the love

सुलतानपुर (उप्र): छह सितम्बर (ए)) जिले के चांदा थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में तीन बदमाशों के पैर में गोली और उन्हें पकड़ लिया गया जबकि तीन बदमाश फरार हो गए। यह जानकारी पुलिस ने दी।

अपर पुलिस अधीक्षक अखण्ड प्रताप सिंह ने बताया कि शुक्रवार की रात जब चांदा पुलिस अपराधियों की धरपकड़ के लिए जांच कर रही थी तभी पुलिसकर्मियों को जौनपुर की तरफ से एक स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) आता दिखा।

उन्होंने बताया कि वाहन में बैठे व्यक्ति पुलिस को देखकर वाहन के साथ लम्भुआ की तरफ भागने लगे।

उन्होंने बताया कि थाना प्रभारी चांदा ने लम्भुआ थाना प्रभारी को बदमाशों के भागने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दोनों थानों की पुलिस द्वारा घेराबंदी करने पर बदमाशों ने अपना वाहन लम्भुआ थाना अंतर्गत मुरली नहर की तरफ मोड़ दिया लेकिन वाहन आगे एक गड्ढे में जाकर फंस गया। उन्होंने बताया कि बदमाशों ने खुद को घिरा देखकर पुलिस पर गोली चला दी। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलायी जिसमें तीन बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए और तीन बदमाश फरार हो गए। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घायल बदमाशों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लम्भुआ में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि बदमाशों के पास से अवैध असलहे मिले हैं। उन्होंने बताया कि पकड़े गए बदमाशों की पहचान अजय मोना (जौनपुर), मोनू राज (आंबेडकर नगर) और जीतेन्द्र उर्फ रवींद्र (जौनपुर) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि अजय मोना के खिलाफ हत्या, डकैती व लूट के 50 से अधिक मामले दर्ज हैं।