यूपी में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, मौके से मिली 21 युवतियां

उत्तर प्रदेश मेरठ
Spread the love

मेरठ,12 सितंबर (ए)। यूपी के मेरठ शहर  के कबाड़ी बाजार में अवैध जिस्मफरोशी का खुलासा हुआ है। दिल्ली के एक एनजीओ की सूचना पर पुलिस ने छापा मारकर 21 लड़कियों को बचाया जिनमें चार नाबालिग हैं। पांच ग्राहकों को भी गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि बंद पड़े  इन कोठों में नाबालिग लड़कियों से वेश्यावृत्ति के लिए ज्यादा पैसे लिए जाते थे। पुलिस सूत्रों ने बताया कि

एसएसपी डा. विपिन ताडा के आदेश पर सीओ कैंट नवीना शुक्ला और इंपेक्टर महिला थाना की टीम बनाकर एनजीओ के साथ कबाड़ी बाजार में भेज दिया । इस दौरान गुरुवार की शाम को करीब साढ़े सात बजे पुलिस ने एक साथ सभी पांच कोठों पर छापेमारी की। यहां से 21 लड़कियां और चार नाबलिग लड़कियां बरामद की गईं। साथ ही पांच युवकों को भी गिरफ्तार किया गया।

यह सभी लड़कियां दार्जीलिंग, राजस्थान, नेपाल और प्रयागराज की रहने वाली हैं, जो पिछले काफी दिनों से कोठों पर जिस्मफरोशी कर रही थी। सभी को पुलिस कब्जे में लेकर ब्रह्मपुरी थाने ले गए, वहां पर सभी के खिलाफ जिस्मफरोशी का मुकदमा दर्ज किया गया। महिलाओं को देर रात महिला थाने में रखा गया।