उप्र के मत्स्य मंत्री का वाहन गाय से टकरा कर क्षतिग्रस्त, बाल-बाल बचे

उत्तर प्रदेश बलिया
Spread the love

बलिया (उप्र) 15 सितम्बर (ए)) राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सहयोगी दल निषाद पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के मत्स्य मंत्री संजय निषाद का वाहन सोमवार अपरान्ह एक गाय से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में निषाद बाल-बाल बच गए। पुलिस ने यह जानकारी दी है।

रसड़ा थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) योगेंद्र बहादुर सिंह ने सोमवार शाम को बताया कि आज अपरान्ह लगभग तीन बजे मत्स्य मंत्री संजय निषाद जिला मुख्यालय से रसड़ा कस्बे में आयोजित दल के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे: तभी फेफना-रसड़ा मार्ग पर राम नगर गांव के समीप उनका वाहन एक गाय से टकरा गया।

टक्कर के कारण कार के बाईं ओर का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि, मंत्री संजय निषाद और वाहन में सवार तीन अन्य लोग सुरक्षित रहे. किसी को भी चोट नहीं आई, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और पार्टी कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए. हादसे की वजह से कुछ समय के लिए सड़क पर जाम जैसी स्थिति बन गई, लेकिन बाद में यातायात सामान्य कर दिया गया.