नयी दिल्ली: 22 सितंबर (ए)) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को जीएसटी की दरें कम होने पर अखबारों में विस्तार से प्रकाशित सुर्खियों का उल्लेख किया और कहा कि ‘जीएसटी बचत उत्सव’ से हर घर में त्योहारों जैसी रौनक आई है।
मोदी ने देश के प्रमुख हिंदी और अंग्रेजी अखबारों के पहले पन्ने की तस्वीरें साझा करते हुए ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘बाजार से घरों तक जीएसटी बचत उत्सव त्योहारों की रौनक लेकर आया है। इससे कीमतें कम होंगी और हर घर में मुस्कान आएगी।’’