चेन्नई में निर्माणाधीन इमारत के ढहने से नौ प्रवासी मजदूरों की मौत राष्ट्रीय September 30, 2025October 1, 2025Asia News ServiceSpread the loveचेन्नई: 30 सितंबर (ए) एन्नोर थर्मल पावर स्टेशन की एक निर्माणाधीन इमारत के मंगलवार को ढह जाने से नौ प्रवासी श्रमिकों की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने नौ लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया और संवेदना व्यक्त की।