रामलीला देखने जा रहे मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से मौत

उत्तर प्रदेश पीलीभीत
Spread the love

पीलीभीत (उप्र): चार अक्टूबर (ए) उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के बीसलपुर क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम रामलीला देखने जा रहे मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की एक तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

दियोरिया थाना प्रभारी दिगंबर सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान थाना क्षेत्र के बिहारीपुर गांव निवासी सचिन (21) और रिंकू (23) के रूप में हुई है।उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना रात करीब आठ बजे बिसंगापुर गांव के पास हुई। दोनों दोस्त एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर बीसलपुर रामलीला मेला देखने जा रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी।

थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन दोनों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पुलिस ने टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन और चालक की तलाश शुरू कर दी है।