कानपुर में एक व्यक्ति पर पिस्तौल तानने का वीडियो वायरल, कथित नेता गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश कानपुर नगर
Spread the love

कानपुर (उप्र): चार अक्टूबर (ए)) उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के सचेंडी थाना क्षेत्र में रामलीला के दौरान एक राजनीतिक दल के कथित नेता द्वारा एक व्यक्ति पर पिस्तौल तानकर धमकी देने का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

कानपुर के अपर पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) कपिल देव सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में पिस्तौल तानकर धमकी देते नजर आ रहे युवक की पहचान अमितेश शुक्ला के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि यह वीडियो दो-तीन दिन पुराना है।