दोस्तों के विवाद में एक व्यक्ति की हत्या, तीन गिरफ्तार

राष्ट्रीय
Spread the love

ठाणे: पांच अक्टूबर (ए)) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में विवाद के बाद कुछ लोगों ने अपने 25 वर्षीय दोस्त की कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि भिवंडी शहर के न्यू आजाद नगर इलाके में शनिवार रात हुई इस घटना के सिलसिले में तीन आरोपी भाइयों को गिरफ्तार किया गया है।

शांति नगर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि पीड़ित और आरोपी घर जा रहे थे, तभी उनके बीच किसी पुराने मुद्दे को लेकर झगड़ा हो गया, जिसके बाद उन्होंने कथित तौर पर उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी।अधिकारी ने बताया कि पीड़ित के परिवार के सदस्य की शिकायत के आधार पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।