बलिया (उप्र): पांच अक्टूबर (ए)) बलिया जिले के बैरिया क्षेत्र में नशे में धुत एक व्यक्ति ने अपने एक वर्ष के बेटे की धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि जिले के बैरिया क्षेत्र स्थित सुरेमनपुर गांव में शनिवार की रात रूपेश तिवारी ने अपने एक वर्ष के बेटे किनू पर धारदार हथियार से प्रहार किया। इलाज के लिए ले जाते समय किनू की मृत्यु हो गई।