फिरोजाबाद (उप्र): पांच अक्टूबर (ए) फिरोजाबाद पुलिस ने हिरासत से फरार 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश को रविवार रात थाना मक्खनपुर क्षेत्र में एक मुठभेड़ में मार गिराया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सौरभ दीक्षित ने संवाददाताओं को बताया कि पुलिस अभिरक्षा से फरार नरेश उर्फ पंकज की तलाश के लिए पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के नेतृत्व में पुलिस की चार टीमें गठित की गई थीं।उन्होंने बताया कि देर रात्रि पुलिस ने फरार आरोपी नरेश को घेराबंदी कर दबोचने का प्रयास किया। एसएसपी ने बताया कि दोनों ओर से हुई गोलीबारी में आरोपी नरेश गंभीर रूप से घायल हो गया।
दीक्षित ने बताया कि उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस मुठभेड़ में एक गोली पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अनुज चौधरी की बुलेटप्रूफ जैकेट पर भी लगी, तथा रामगढ़ थाना के प्रभारी निरीक्षक संजीव दुबे भी घायल हुए हैं।
पुलिस के अनुसार थाना मक्खनपुर क्षेत्र में 30 सितंबर को कानपुर से आगरा जा रही ‘मनी ट्रांसफर कंपनी’ की एक कार से बदमाशों ने हथियार के बल पर दो करोड़ रुपये लूट लिये थे।
इस मामले का खुलासा फिरोजाबाद पुलिस ने चार अक्टूबर की रात्रि को छह आरोपियों को गिरफ्तार कर किया था। छह आरोपियों में से मुख्य आरोपी नरेश उर्फ पंकज रविवार पूर्वाह्न बरामदगी के लिए ले जाते समय पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर उसे एक मुठभेड़ में मार गिराया। आगरा परिक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) ने नरेश पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।