पाकिस्तान में रेलवे ट्रैक पर विस्फोट से जाफर एक्सप्रेस पटरी से उतरी, कई यात्री घायल

अंतरराष्ट्रीय
Spread the love

पेशावर: सात अक्टूबर (ए) पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी सिंध प्रांत में मंगलवार को रेलवे ट्रैक पर हुए विस्फोट के कारण एक ट्रेन के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे कई लोग घायल हो गए। रेलवे पुलिस ने यह जानकारी दी।

पेशावर जाने वाली जाफर एक्सप्रेस के घायल यात्रियों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। ट्रेन पर इस साल कई बार हमले हो चुके हैं।

यह विस्फोट बलूचिस्तान प्रांत में इसी ट्रेन के छह डिब्बों के पटरी से उतरने के कुछ हफ़्ते बाद हुआ है। ताज़ा विस्फोट सिंध के शिकारपुर ज़िले में सुल्तान कोट के पास सोमरवाह के पास हुआ।

धमाका इतना तेज था कि ट्रेन के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए और आसपास अफरा-तफरी मच गई. कई यात्रियों के घायल होने की खबर है, वहीं चश्मदीदों के अनुसार धमाके के बाद फायरिंग की आवाजें भी सुनी गईं. हमले के बाद राहत और बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंचे. घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. रेल सेवा फिलहाल उस रूट पर अस्थायी रूप से बंद कर दी गई है. सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया है और जांच शुरू कर दी है कि विस्फोटक कहां और कैसे लगाया गया. शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हमला पहले से प्लांट किए गए बम से किया गया था.

 

 

 

 

यह पहली बार नहीं है जब इस ट्रेन पर हमला हुआ है। क्वेटा और पेशावर के बीच चलने वाली जाफ़र एक्सप्रेस पहले भी कई बार निशाना बन चुकी है, और सबसे बुरा हमला इस साल की शुरुआत में हुआ था। मार्च में, बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) के आतंकवादियों ने ट्रेन का अपहरण कर लिया था, जिसमें 21 यात्री और चार सुरक्षाकर्मी मारे गए थे। ट्रेन पर हमला करने वाले सभी 33 आतंकवादियों को पाकिस्तानी सेना ने मार गिराया था और सैकड़ों यात्रियों को बचा लिया गया था । लेकिन जाफ़र एक्सप्रेस को निशाना बनाने का सिलसिला यहीं नहीं रुका। ट्रेन पर बार-बार हमले हुए, जून में जैकोबाबाद में हुए एक विस्फोट में चार डिब्बे पटरी से उतर गए, और 10 अगस्त को मस्तुंग में ट्रेन के छह डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसमें कुछ लोग घायल हुए।