यौन उत्पीड़न की शिकायत के चलते एम्स-दिल्ली के हृदय रोग सर्जरी विभाग के प्रमुख को हटाया गया

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली: 13 अक्टूबर (ए) अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स)-दिल्ली ने यौन शोषण के आरोपों के चलते डॉ. ए .के बिसोई को हृदय रोग सर्जरी विभाग (सीटीवीएस) विभाग के प्रमुख के पद से हटा दिया है। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

एक महिला नर्स द्वारा डॉ. बिसोई के खिलाफ उत्पीड़न की शिकायत की जांच लंबित है।

सूत्रों के अनुसार, एम्स नर्सिंग यूनियन ने संस्थान के निदेशक और प्रधानमंत्री कार्यालय में डॉ. बिसोई के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। डॉ. बिसोई पर कार्यस्थल पर कर्मचारियों को धमकाने और यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है। आरोप है कि डॉ. बिसोई महिला कर्मचारियों को निशाना बनाते हुए ‘अश्लील, गैर-पेशेवर और अपमानजनक भाषा’ का बार-बार इस्तेमाल करते थे।

एम्स प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से कार्डियो थोरेसिक एंड वैस्कुलर सर्जरी (सीटीवीएस) विभाग का प्रभार वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. वी देवगौरू को सौंप दिया है।

एम्स की ओर से 11 अक्टूबर को जारी एक ज्ञापन के मुताबिक, ‘‘सीटीवीएस विभाग की एक महिला नर्सिंग अधिकारी की ओर से दिनांक 30.09.2025 को विभागाध्यक्ष डॉ. ए.के. बिसोई के खिलाफ प्राप्त की गयी शिकायत के मद्देनजर निदेशक ने सीटीवीएस विभाग के प्रमुख का प्रभार सीटीवीएस के प्रोफेसर डॉ. वी. देवगौरू को तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक सौंप दिया है। एम्स नर्सिंग यूनियन की ओर से भी डॉ. बिसोई के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। ’’

एम्स नर्सिंग यूनियन ने नौ अक्टूबर को पीएमओ को दी शिकायत में कहा कि डॉ. बिसोई महिला नर्सिंग स्टाफ और नर्सिंग बिरादरी को निशाना बनाते हुए बार-बार अश्लील, गैर-पेशेवर और अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल कर रहे थे।