नयी दिल्ली: 14 अक्टूबर (ए)) साउथ एशियन यूनिवर्सिटी (एसएयू) परिसर में एक छात्रा के साथ चार लोगों द्वारा कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किये जाने की घटना के विरोध में विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने प्रदर्शन किया।
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि छात्रा के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज किये जाने के एक दिन बाद 13 अक्टूबर को वह परिसर में घायल अवस्था में पाई गई और उसके कपड़े फटे हुए थे।