‘वोट चोरी’ मामला: अलंद में पूर्व भाजपा विधायक गुट्टेदार के घर के पास जले हुए मतदाता रिकॉर्ड मिले

राष्ट्रीय
Spread the love

कलबुर्गी (कर्नाटक): 18 अक्टूबर (ए) जिले में पूर्व भाजपा विधायक सुभाष गुट्टेदार के आवास के पास शनिवार को जले हुए मतदाता रिकॉर्ड के ढेर मिले। विशेष जांच दल (एसआईटी) ने 2023 के विधानसभा चुनाव के दौरान अलंद विधानसभा क्षेत्र में कथित ‘वोट चोरी’ की जांच तेज कर दी है।

गुट्टेदार ने कहा कि जले हुए मतदाता रिकॉर्ड में कुछ भी संदिग्ध नहीं है और उन्होंने इसके लिए अपने सफाई कर्मियों को जिम्मेदार ठहराया।उन्होंने आज यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘त्योहार से पहले सफाई अभियान के तहत, हमारे कर्मचारियों ने इसे बाहर फेंक दिया और जला दिया। अगर हमारा कोई दुर्भावनापूर्ण इरादा होता, तो हम इसे अपने घर से दूर जलाते। कोई घर के सामने ऐसा क्यों करेगा? इसके पीछे कोई छिपी हुई मंशा नहीं थी।’’

सूत्रों ने बताया कि एसआईटी ने शुक्रवार को गुट्टेदार, उनके बेटों और एक चार्टर्ड अकाउंटेंट से जुड़े कई ठिकानों पर छापेमारी की थी।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा बड़े पैमाने पर ‘वोट चोरी’ का आरोप लगाने के बाद एसआईटी का गठन किया गया था। गांधी ने अपने दावे के समर्थन में 2023 के कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान अलंद निर्वाचन क्षेत्र का हवाला दिया था।

कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि ‘‘कांग्रेसी मतदाताओं’’ के नाम मतदाता सूची से हटाने के लिए कुछ वास्तविक मतदाताओं की ओर से फर्जी फोन कॉल किए गए थे।

कांग्रेस नेताओं ने दावा किया कि धोखाधड़ी का समय पर पता चलने से उनके उम्मीदवार बी आर पाटिल की जीत हुई और भाजपा उम्मीदवार सुभाष गुट्टेदार की हार हुई।